फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई के पूर्व अंगरक्षक का निधन हो गया। जिसका सुचना पाकर विधायक दशरथ गागराई समाजसेवी बासंती गागराई ने झारखंड पुलिस के जवान व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के पूर्व अंगरक्षक रूईदास हेंब्रम के पैतृक गांव सोनापोसी पहूंच कर स्वर्ग हेंब्रम के पार्थिव शरीर को सरदा सुमन अर्पित किया। एवं उनके आत्मा शांति के लिए। भगवान से प्रार्थना किया एवं 2 मिनट का मौन रखा।मालूम हो कि खरसावां प्रखंड क्षेत्र की जोरडीहा पंचायत अंतर्गत सोनापोसी गांव के पुलिस जवान रूईदास हेंब्रम ने विधायक दशरथ गागराई के अंगरक्षक थे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : राजनीति में सिखों को ना घसीटा जाये : सतनाम-मुखे
उसके बाद चाईबासा में कार्यरत था। एवं तबादला पूर्वी सिंहभूम जिला में हो गया था।पुलिस जवान स्वर्ग हेंब्रम पिछले कई सालों से बीमार चल रहा था।बीते दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रूईदास हेंब्रम का अचानक चला जाना काफी दुखदाई है। उन्होंने काफी सहनशील कर्मस्ठ ईमानदारी एवं होनहार व्यक्ति था। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से 20 सुत्री अध्यक्ष अजय सामाड रानी बानरा सानगी हेंब्रम यशोदा तांती जमुना तांती आदि उपस्थित थे।