जिप अध्यक्ष,उपध्यक्ष व सदस्य ने किया शिलान्यास

फतेह लाइव रिपोर्टर

खरसावां में जिला परिषद मद से करीब 1 करोड 35 लाख 13 हजार 570 रुपये की लागत से खरसावां के विटापुर में पंचायत भवन का निर्माण और शिलडुगरी और सोकनडीह पीसीसी पथ का निर्माण होगा। बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो और जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया इन्द्रजीत उराव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया। खरसावां के विटापुर गांव में 99‐89 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण होगा। जबकि विटापुर के शिलडुगरी में 17,80,642 रूपये और सोकनडीह में बबीता मुखी के घर से मनसा मंदिर होते हुए स्कूल तक 17,43,928 रूपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा।

यह भी पढ़े : Kharsawan : विधायक दशरथ गागराई के पूर्व अंगरक्षक का निधन,सुचना पाकर पहुंचे विधायक दशरथ गागराई दी श्रद्धांजलि

विटापुर में पंचायत भवन का कार्य विवाह मंडप में विगत कई सालों से चल रहा है। पंचायत भवन आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण होगा। जंहा बैठक कर पंचायत क्षेत्र के विकास का रूपरेखा तैयार किया जा सकेगा। वही शिलडुगरी और सोकनडीह पीसीसी पथ के निर्माण से ग्रामीणो को आवागमन में सहुलियत ही। इस विटापुर पंचायत भवन निर्माण कार्य और शिलडुगरी और सोकनडीह पीसीसी पथ के शिलान्यास में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो,जिप कालीचरण बानरा,मुखिया इन्द्रजीत उराव,पंसस अमर सिंह हांसदा, वार्ड सदस्य अक्षय सिंह गुंजा,वार्ड सदस्य सुधीर मुंडा,ग्राम प्रधान गोलगा सरदार,चम्पा हेम्ब्रम,चिंन्तामणी महतो,विकास सिंहदेव,ललन तिवारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा-सोनाराम

सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जिला परिषद से जितना हो सके खरसावा विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरा जिले में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा। जिससे यहां की जनता को सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति का समुचित विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क,बिजली,पेयजल,नाली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगा हूं।श्री बोदरा ने कहा कि जिला परिषद मद से जल्द ही खरसावां-कुचाई को अंतरराज्यीय बस पड़ाव की सौगात मिलने वाली है। वहीं उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि विटापुर पंचायत भवन निर्माण कार्य से पंचायत के सभी लोगों को सरकारी कार्य के अलावा और भी काम के लिए काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सड़क गांव की सभ्यता व सम्मान को बढ़ावा देती है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version