- मंजीत हाइबुरु की हत्या पर अर्जुन मुंडा ने प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज खूंटपानी के बासाहातु ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्राम मुंडा मंजीत हाइबुरु जी के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वे पंडरासाली स्थित मानकी-मुंडा भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए, जहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंजीत हाइबुरु जी की हत्या अत्यंत दुखद है और इसे लेकर प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कारण नहीं बताया है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद(यू) सीतारामडेरा थाना समिति का विस्तार, दिलीप प्रजापति और किशोर कुमार बने महासचिव
अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की परंपरागत व्यवस्था को कमजोर करती हैं, जो अंततः समाज को प्रभावित करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर परंपरागत व्यवस्था कमजोर पड़ती है, तो उसका असर पूरे समाज पर पड़ेगा. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, बीडीओ धनंजय पाठक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.