फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित नानक कुटीर गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा का चुनाव गत रविवार को श्री गुरु हर गोबिंद साहेब के प्रकाश पर्व के दिन हुआ था. इस चुनाव में सर्वसम्मति से सभा की प्रधान किरण कौर, सचिव सतनाम कौर और कैशियर रविन्द्र कौर को चुना गया था. उसी के आलोक में आज शुक्रवार को सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर अपनी टीम के साथ सुंदरनगर गुरुद्वारा पहुंची.
उन्होंने वहां की नई कमेटी को मान्यता देते हुए नए पदधारियों को सम्मानित किया. प्रधान रविन्द्र कौर ने नई टीम को बधाई देते हुए गुरु घर की सेवा बढ़ चढ़ कर करने की बात कही. नई प्रधान किरण कौर ने भी समूह संगत को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से सेंट्रल की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, बीबी सुखजीत कौर, संयुक्त महासचिव एवं गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की प्रधान परमजीत कौर समेत काफी संख्या में संगत उपस्थित थी.