जमशेदपुर।
प्रखर समाजसेवी रहे स्वर्गीय के.के सिंह की जयंती के मौके पर केके एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा मेगा ब्लड डोनशन कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस भवन में बुधवार को किया गया. हर वर्ष ट्रस्ट के द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वर्गीय के.के. सिंह को श्रद्धांजलि दी जाती है. बड़ी संख्या में इस दौरान रक्तदाता यहां पहुंचकर रक्तदान करते नजर आये. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं जिले के सांसद विद्युत वरण महतो भी पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही सभी का हौसला बढ़ाया. ट्रस्ट के संस्थापक विकास सिंह ने कहा की आज के इस पुनीत दिन को मानवसेवा कर मनाया जाता है.