कोलकाता.
अभय कुमार गुप्ता ने 31 जुलाई को दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच, कोलकाता के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभाला है. अपनी नई पोस्टिंग और कार्यभार संभालने से पहले, वह दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद में मंडल रेल प्रबंधक थे.
1989 बैच के आईआरएसई (भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा) अभय कुमार गुप्ता वर्ष 1993 में तत्कालीन दक्षिण पूर्व रेलवे में उमरिया, बिलासपुर डिवीजन में सहायक मंडल इंजीनियर के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए.
अभय कुमार गुप्ता ने एचबीटीआई, कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. तीन दशकों से अधिक की सेवा में, उन्होंने भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण कार्यभार संभाले हैं. उन्होंने सीनियर डिविजनल इंजीनियर/सेंट्रल/खुर्दा रोड जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उप मुख्य अभियंता (निर्माण), भुवनेश्वर, प्रोफेसर (ट्रैक)/आईआरआईसीईएन, उप मुख्य अभियंता (निर्माण), कानपुर, महाप्रबंधक के सचिव, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद, मुख्य अभियंता (निर्माण), उत्तर मध्य रेलवे, अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक , उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल, मुख्य ट्रैक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्य अभियंता (निर्माण), उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में अपनी सेवा दे चुके हैं.
अभय कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय भारतीय रेलवे अकादमी, वडोदरा जैसे प्रतिष्ठित रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है. भारतीय रेलवे सिविल इंजीनियरिंग संस्थान, पुणे; इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद, इनसीड/सिंगापुर और आईसीएलआईएफ/मलेशिया. उनके पास दोहरीकरण/तीसरी लाइन की मेगा परियोजनाओं के प्रबंधन का व्यापक अनुभव है. उन्होंने बड़े पैमाने पर यात्रा की है और विभिन्न सिविल इंजीनियरिंग, ट्रैक और ब्रिज कार्यों में उनका योगदान उल्लेखनीय, विशाल और विविध है. उन्हें खेल, रेलवे इतिहास और विरासत के साथ-साथ सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रुचि है.