फतेह लाइव रिपोर्टर 

जमशेदपुर मे तमाम कुड़मी संगठनों ने मिलकर संयुक्त रूप से सोसल मीडिया मे कुड़मी समाज कों लेकर फैलाये जा रहे गलत धारणा के खिलाफ जिला पुलिस मुख्यालय मे प्रदर्शन किया गया साथ ही सोसल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले पर करवाई कि मांग कि गई.

बता दें विगत दिनों सोसल मीडिया के माध्यम से एक पोस्टर कों वायरल किया गया था, जिसमे यह दर्शाया गया था कि तमाम कुड़मी समाज ने मिलकर सांसद विद्दूत वरन महतो कों वोट नहीं दिये जाने कि अपील कि है, साथ ही दर्शाया गया है कि पूरा समाज सांसद विद्दूत वरन महतो से नाराज है, जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे तमाम कुड़मी संगठनों के सदस्यों ने कहा कि जिस पोस्टर का प्रचार किया जा रहा है वों सरासर गलत है और वास्तव मे ऐसा कुछ भी नहीं है, किसी भी कुड़मी समाज के सदस्य ने यह पोस्टर नहीं लगाया है और न ही इस तरह कि बातें कही है, उन्होने कहा कि यह प्रचार बिलकुल ही गलत और निराधार है इस कारण से इसके प्रचार करने वाले आरोपी पर पुलिस कड़ी से कड़ी करवाई करें.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version