• फुसरो में मोहम्मद संजर के घर की चोरी से कॉलोनी में मचा हड़कंप

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र स्थित पटेल नगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की. यह घटना तब हुई जब मोहम्मद संजर, जो परिवार सहित 13 मई को रांची इलाज कराने गए थे. चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, कपड़े और नगद चुरा लिया.

इसे भी पढ़ें : Patna Saheb : बम ब्लास्ट – चुनाव में देरी और धरने को लेकर उठे सवाल, महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन पर संगत को गुमराह करने का आरोप

चोरी की सूचना मिलते ही बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से जानकारी ली. इस घटना से कॉलोनी में भय का माहौल है, और कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए. पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी और यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान भी मौके पर पहुंचे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version