फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 14 में मो. जाहिद की हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे अरशद खान उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार मो. अरशद खान उर्फ लंगड़ा रोड नंबर 14 का रहने वाला है. पुलिस ने एक माह पूर्व मो. अरशद खान के घर में इश्तेहार चस्पा किया था. बता दे कि 27 अक्तूबर 2022 को जवाहरनगर रोड नंबर 13 निवासी मो. जाहिद की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची गुरु नानक स्कूल के शिक्षक का मुंबई में निधन, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

इस मामले में जाहिद खान के भाई शहजाद खान के बयान पर मानगो थाना में आजादनगर रोड नंबर-2 निवासी मो. जाहिद खान, मानगो क्रॉस रोड नंबर-14 निवासी जकी अजमल उर्फ सोनू, उसके भाई मो. जाहिद उर्फ भक्कू, आजादनगर रोड नंबर-10 ए निवासी गौहर अंसारी और जवाहरनगर रोड नंबर-12 के छोटे उर्फ वसीम के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस इस मामले में वसीम और जाहिद खान को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version