फतेह लाइव के लिए अमित पांडे.

लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखण्ड में बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही से एक हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार बालूमाथ के तेली मुहल्ला में ग्यारह हजार वोल्ट का नंगा अलमूनियम का तार टूट कर जमीन पर गिरा और कुछ तार बिजली के खंभा में लटकता हुआ देखा गया. बालूमाथ तेली मुहल्ला बड़ा मुहल्ला है और यह मुहल्ले से बहुत लोगों का आना जाना लगा रहता है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विभिन्न संगठनों ने लाको बोदरा की 38वीं पुण्यतिथि मनाई, अंदर पढ़ें क्या कहा

जब तार टूट कर जमीन पर आया तो वहां के लोग रास्ते से आने जाने वाले लोगों को उधर से जाने पर रोकते हुए मिले, नहीं तो आज बहुत बड़ा हादसा बालूमाथ में होता. जबकि बालूमाथ में बिजली मिस्त्री दर्जन से भी ऊपर हैं एवं बालूमाथ के लोगों का जनता का कहना है कि यहां के बिजली मिश्री को काम करने के लिए बूलाने पर नहीं आते हैं. अगर आते हैं तो काम से ज्यादा पैसा लेते हैं. इनके नखरे भी बर्दाश्त करने पड़ते हैं. बहरहाल, बालूमाथ में बिजली एवं बिजली विभाग में कब सुधार आयेगा यह देखने वाली बात है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version