चंदवा।
चंदवा झारखंड विकास समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी रवि कुमार डे ने चंदवा के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में एक प्रेस वार्ता में कहा कि देशभर में देश के चौथे स्तंभ को गलत तरीके से केस में फंसा कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आज पूरे देश में और हमारे राज्य झारखंड में जो भी पत्रकार को गलत तरीके से केस में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है. पत्रकारों पर हमला हो रहा है. इसकी विशेष सुरक्षा होनी चाहिए, जिससे देश के चौथे स्तंभ को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्योंकि आए दिन आजकल देखा जाता है कि सच्चाई को दिखाने पर पत्रकारों पर या तो हमला किया जाता है या किसी केस में फंसा कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून की अति आवश्यकता है. नहीं तो आए दिन पूरे देश भर में पत्रकारों पर हमले होते रहेंगे और देश का चौथा स्तंभ कमजोर होता जाएगा.
वार्ता में ही समाजसेवी सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने मांग करते हुए कहा कि पूरे देश भर में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, जिससे पत्रकार अपना खबर का संकलन निर्भीक होकर हर क्षेत्र में जाकर जनता को दिखाएं और सरकार को भी गलत कार्यों को आईना दिखाने का काम करें. उसके साथ ही जो भी पत्रकार को केस में फंसाया गया है. उस सभी को जांच कर जेल से बाहर निकाला जाए, जिससे देश पूरी तरह मजबूत होगा. वही इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रामवृक्ष प्रजापति, बबलू कुमार सिन्हा, डब्बू कुमार सिन्हा, शंकर बैठा भी मौजूद थे.