युवक के बहन और दादा ने मांगा न्याय, कहा छोड़ने के लिए एक लाख की पुलिस कर रही डिमांड
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना की पुलिस अपना कानून चला रही है. साथ ही पकड़ो और मनी लेकर छोड़ो योजना के तहत काम कर रही है. ताजा मामला विगत 27 दिनों से युवक अनिमेष महतो को परसुडीह थाना में रखने का है. ना ताे उसे जेल भेजा रहा है और न ही छोड़ा जा रहा है जिसको लेकर बहन और दादा परेशान है.
युवक और परिवार वाले मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. वहीं युवक की बहन प्रिया का आरोप है कि भाई को छोड़ने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की जा रही है. कानून को ताक पर रखकर युवक को हाजत में रखा गया है. पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी जाती है. पता नहीं कि किसके पास जाकर गुहार लगाएं. कौन न्याय दिलाएगा!
युवक की बहन प्रिया महतो के अनुसार 10 जनवरी को भाई को परसुडीह थाना क्षेत्र विद्यासागर पल्ली महतो मैरेज हाल के पास से पुलिस ने पकड़ा था. थाना में बताया गया कि ब्राउन शुगर मामले में पूछताछ की जा रही है. भाई के पास कुछ नहीं मिला जैसा कि भाई ने मिलने पर बताया. बहन ने बताया कि भाई को इससे पहले ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार किया गया था इस कारण आशंका हुई कि भाई को इसी कारण पकड़ा गया होगा. 10 जनवरी से अब तक भाई को थाना में रखा गया है. वह मिलने जाती है. छोड़ने की एवज में रुपये की मांग की जा रही है.
हमलोगों के पास इतना पैसा नहीं है. दादा मनमत महतो ने हम सभी का लालन पालन किया है. दादा की तबीयत खराब रहती है. हृदय रोग से ग्रसित है. मालूम हो कि कानून कहता है कि युवक को 24 घंटे में रिमांड करना होता है या फिर उससे लिखाया जाता है कि जब भी थाना बुलाएंगे आना होगा. इतने दिनों तक किस कानून का पालन परसुडीह पुलिस कर रही है, यह आप भी समझ सकते हैं. वैसे इलाके में इन दिनों थाना के बारे चर्चा है कि यहां मामलों की पंचायती दिन भर होते रहती है.