शहजाद आलम
महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत ग्राम पाकरडीह में एक गाय का शिकार हुआ. गाय के पास मिले पंजों के निशान से वन विभाग के द्वारा यह पद चिन्ह तेंदुए का बताया जा रहा है. इसके पूर्व भी प्रखंड में कई जगह तेंदुए के देखे जाने की सूचना प्रखंड वासियों के द्वारा वन विभाग को दी जा चुकी है. जिसके लिए वन विभाग के द्वारा लगातार इसकी ट्रैकिंग की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गाय पाकरडीह निवासी अलबानुस उरांव की बताई जा रही है, जिसे की चरने के लिए खोला गया था. वही गांव के लोग क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की सूचना होने पर खौफ में है. वन क्षेत्र पदाधिकारी वृंदा पाण्डेय ने बताया कि बछड़े का मालिक अल्बानुश उराव ग्राम पाकरडीह के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्रकिया पुरी होने के उपरांत सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुवाजा का भुगतान दिया जाएगा.