फतेह लाइव रिपोर्टर.


फिलहाल देश के ये हालात हैं कि सत्ता में बने रहने और सत्ता पाने के लिए राजनीतिक दलों के नेता कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. चाहे आंदोलन करवाना हो पत्थरबाजी करवाना हो हंगामा करवाना हो चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं कोई किसी के साथ भी गठबंधन कर सकता है. इसी बीच आंध्र प्रदेश से आ रही है खबर सुर्खियों में बनी हुई है. जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जहां की दो मुख्य पार्टियों में अपने चुनाव प्रतीक वाले कंडोम बांटने की होड़ लगी हुई है. जिससे यह बहुत बड़ा चुनाव प्रचार का टूल किट बन गया है.
India Today की रिपोर्ट कि माने तो आंध्र प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां जनता को अपनी पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) दोनों पार्टियों के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम पैक कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को वितरित किए जा रहे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोकसभा चुनाव के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने वाले पार्टी नेता कंडोम के पैकेट भी बांट रहे हैं. हालांकि, दोनों पार्टियों ने कंडोम बांटने के लिए एक-दूसरे की आलोचना की, बावजूद इसके कि दोनों ने ऐसा ही किया.
YSRCP और TDP दो प्रमुख पार्टियों का अनोखा चुनाव प्रचार
देखें Video:https://twitter.com/IndiaTodayFLASH/status/1760521296742601073?t=zUxPOAnCp-xGo6EFFnlwVw&s=19
YSRCP ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि पार्टी कितना नीचे गिरेगी. जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने पूछा, “क्या यह कंडोम के साथ बंद हो जाएगा या जनता को वियाग्रा वितरित करना भी शुरू कर देगी?” जवाब में, टीडीपी ने वाईएसआरसीपी लोगो के साथ एक कंडोम के पैक पोस्ट का किया और पार्टी पर सवाल खड़े किए.
YSRCP का पोस्ट
इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों पार्टियों के प्रतीक चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस पर चिंता जता रहे हैं.