फतेह लाइव, रिपोर्टर.


घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, कदमा, जमशेदपुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्लांट ए लाइफ 2 “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 10 विश्वविद्यालय, 10 महाविद्यालय और 10 स्कूलों में लगभग 100 पौधारोपण किया जाना है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : शहीद सबुआ हांसदा को चम्पाई और विद्युत ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की थी। नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान के तहत देशवासियों से माता के सम्मान में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों को वृक्ष बनने तक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक इसकी सुरक्षा भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कदमा, जमशेदपुर के वरिष्ठ डीएम कुंटल राव, प्रशासनिक अधिकारी ए. कुमार, सेवानिवृत्ति डीएम बीएनपी गुप्ता, प्राचार्य शकुंतला मुर्मू समेत सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह के अलावा कई गणमान्य अतिथि, शिक्षक एवं शिक्षककेत्तर कर्मचारियों के अलावा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।