फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देश के आलोक में झारखण्ड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वाधान में 63वीं प्री सुब्रतो मुखर्जी कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का जिला स्तरीय आयोजन संत स्तानिसलॉस उच्च विद्यालय, लोहरदगा के मैदान में 25 से 27 जून तक किया गया था।
गुरुवार तीसरे और अंतिम दिन अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा, अभिषेक झा, अशोक पांडेय, एपीओ, विश्वास दीपक झा, एपीएम सह प्रभाग प्रभारी, आकाश कुमार,फील्ड मैनेजर ने तीनों समूह यथा अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालिका और अंडर 17 बालक टीमों के फाइनल मैच का विधिवत उद्धघाटन किया।
अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा ने कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन को बढ़ाता है। खेलों में निरंतर अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है। साथ ही इनके द्वारा उक्त तीनों वर्ग के विजयी टीमों को राज्य स्तरीय खेल के लिए शुभकामना दिए।
एपीएम, विश्वदीपक झा ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता का यह खेल छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व में निखारने का कार्य करती है। निरंतर अभ्यास करने से इसमें निखार आता है। कार्यक्रम का संचालन एपीओ, अशोक पांडेय द्वारा किया गया।
अंडर 15 बालक
विजेता टीम राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लोहरदगा।
उपविजेता टीम राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कैरो
अंडर 17 बालक
विजेता टीम राजकीयकृत +2 डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय, कैरो,
उपविजेता टीम राजकीयकृत +2 चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, लोहरदगा
अंडर 17 बालिका
विजेता टीम राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दुग्गु, पेशरार
उपविजेता टीम एकलव्य बालिका मॉडल आवासीय विद्यालय, कुजरा,लोहरदगा
जिला स्तर पर विजयी टीम राज्य स्तर पर जुलाई 2024 से होने वाले प्रतियोगिता में जिला का रांची में प्रतिनिधित्व करेगी।
मैच के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से संजय उरांव, शैलेन्द्र सुमन, जीतेंद्र मित्तल, रश्मि खेस,खुशबू सिंह, सारू उराँव, रंजू साहू, संतोष टोप्पो, विपिन किशोर, ज्ञानप्रकाश कुजूर तबारक अंसारी, जीवन किशोर केरकेट्टा आदि अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही चिकित्सा विभाग के चिकित्साकर्मी भी खेल के दौरान अपनी सेवा दे रहें हैं।
मैच का संचालन लोहरदगा जिले के रजिस्टर्ड रेफरियों द्वारा किया जा रहा है। जिनमें अनिल मुंडा, बासुदेव उराँव, इंदु उराँव,अभिषेक साहू, सूरज उरांव, अंगद लोहरा, कृष्णा उराँव, शिवा उराँव, आशीष उराँव, रीतू कुजूर, सोनी कुमारी, निर्मला कुमारी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।