- SA vs AUS मैच में नहीं हो पाएगी भरपाई, टिकटों की कीमत कम करने का निर्णय
फतेह लाइव, रिपोर्टर










वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा फाइनल जून में लंदन के द लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक झटका है, क्योंकि इस बार भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका. भारतीय टीम के फाइनल में न पहुंचने से न सिर्फ बीसीसीआई को, बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की अनुपस्थिति के कारण आयोजकों को टिकटों की कीमत घटानी पड़ी. पहले टिकटों की कीमतें उच्चतम स्तर पर तय की गई थीं, क्योंकि आयोजकों का मानना था कि भारतीय क्रिकेट फैंस की भारी मांग होगी.
इसे भी पढ़ें : Journalist dies : प्रभात खबर के चर्चित क्राइम रिपोर्टर का निधन, पत्रकार जगत में शोक की लहर
लॉर्ड्स ने भारत की भागीदारी की उम्मीद के तहत शुरू में टिकटों की कीमत प्रीमियम दरों पर तय की थी, लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि भारत फाइनल में नहीं खेल पाएगा, तो आयोजकों को टिकटों की कीमतें कम करने का निर्णय लेना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य यह था कि बढ़ी हुई कीमतों से स्टेडियम खाली न पड़े. भारत की अनुपस्थिति ने लॉर्ड्स के वित्तीय लाभ को काफी कम कर दिया और इस नुकसान का अनुमान करीब 45 करोड़ रुपये तक लगाया जा रहा है. इसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे फाइनल में भी देखा जाएगा, जहां अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा.