• विधायक संजीव सरदार ने पूजा पंडाल का फीता काटकर मां सरस्वती के सामने शांति, समृद्धि की कामना की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के हल्दी पोखर राज कचहरी मैदान में नवयुवक क्लब द्वारा मां सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. कार्यक्रम की शुरुआत में कमेटी के सदस्यों ने विधायक संजीव सरदार का स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र प्रदान किया. इसके बाद विधायक ने मां सरस्वती के पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल, भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 साल

विधायक ने पूजा स्थल पर पहुंचकर मां सरस्वती के सामने नारियल फोड़ते हुए क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान स्थानीय लोगों और क्लब के सदस्यों ने पूजा अर्चना की. पूजा स्थल पर बबलू चौधरी, मुखिया देवी कुमारी, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, देव पालित, अध्यक्ष सस्टी रंजन मुर्मू, शुभम विक्की दास, अमल बोस, शुभम बोस, डुनु सरदार, गोविंद मुंडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी समृद्ध किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version