श्री गुरुग्रंथ साहेब के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में कई हुए शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर महाराजा रणजीत सिंह सेवादल द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब में रक्तदान शिविर लगाया गया. जहां इस रक्तदान शिविर में केवल जुगसलाई ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 98 लोगों ने रक्तदान किया. मुख्य रूप से इस शिविर में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सैलूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी, सतीश चाचरा, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे एवं स्टेशन रोड गुरुद्वारा के कमिटी प्रधान महेंद्र पाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया, स्कूल सचिव नरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, परमजीत सिंह, हरजीत सिंह टीपू, रघुवीर सिंह, आदि ने रक्तदाताओं का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किया. इस मौके पर सभी अतिथियों को शाल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराजा रणजीत सिंह सेवादल के प्रधान अमृतपाल सिंह, तरविंदर सिंह भाटिया, बाबू, मोंटी भाटिया, कुंवर सिंह भाटिया, समाजसेवी अरविंदर कौर, जरनैल सिंह, राजा सिंह सगु, आंचल सिंह, चंचल सिंह, रोमी सिंह ने सक्रिय सहयोग किया.