- धार्मिक उत्साह के साथ सामूहिक रूप से मनाया गया पर्व
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट में रामनवमी के पावन अवसर पर वीर महावीर बजरंगबली का ध्वज तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर, बड़ा चौक, आई टाइप कॉलोनी, मार्केट, घरवाटांड और सराहचिया के आस-पास क्षेत्रों में सामूहिक रूप से लगाया गया. इस पवित्र अवसर पर लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान और विधि-विधान के साथ सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न किया, फिर ध्वज को फहराया गया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हरिणा मुक्तेश्वर धाम में भुइंया समाज की बैठक आयोजित
स्थानीय निवासियों का मानना है कि वीर बजरंगबली सभी के रक्षक हैं, जिनकी विराजमानता से समाज में किसी भी अनहोनी घटना का सामना नहीं होता. इस विश्वास के साथ सभी ने इस आयोजन को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया.