- समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी को ट्वीट कर पेंशन भुगतान की लगाई गुहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































टेल्को के महानंद बस्ती के बुजुर्ग महावीर राय को एक साल से वृद्धा पेंशन बंद है. वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. वे चलने फिरने में असमर्थ है. वहीं उनकी पत्नी मुन्ना देवी ने बताया कि पेंशन के लिए बैंक का चक्कर आए दिन लगा रही है. उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि एक साल से पेंशन बंद है. दवाई का पैसा नहीं होने के कारण उनकी दवाइयां बंद हो गई है. वहीं समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी को ट्वीट कर पेंशन भुगतान की गुहार लगाई है, साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बूढ़े-बुजुर्ग तथा विधवा महिलाओं के साथ अन्याय किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के वंचित लाभुकों का उत्थान सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता – उपायुक्त