फटेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नियर मुस्लिम कब्रिस्तान आजादनगर मानगो रश्मि निगार महासचिव के आवास पर महिला कांग्रेस की मीटिंग रखी गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रभारी सुश्री समसिदा तैयब को बुलाया गया एवं महिला कांग्रेस के अध्यक्ष नलिनी सिंह, उपाध्यक्ष शबाना परवीन, महासचिव मोनू गौड़, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के मौलाना अंसार खान, एरिया के सरपंच सैयद मोहम्मद महताब आलम, ताहिर खान, नुरुल जमा, समसी बस्ती की महिलाएं, इंस्टीट्यूट की और यहां की करीब 50 महिलाएं उपस्थित थी।
प्रभारी ने महिलाओं को जागरूक करने और रोजगार देने पर बहुत बातें की। मुख्यमंत्री मैया और योजना पर भी चर्चा की की। महिलाओं को किस तरह रोजगार मिलेगा और अपने हक के लिए कैसे जागरूक होना है आदि।