फतेह लाइव, रिपोर्टर
झामुमो के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह जिला में भव्य समारोह की तैयारियों को लेकर महिला मोर्चा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला मेहरा ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह स्थापना दिवस गिरिडीह जिला के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस वर्ष विधायक कल्पना सोरेन के राजनीतिक जीवन की पहली वर्षगांठ भी है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे युद्धस्तर पर महिलाओं को इस समारोह में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि यह स्थापना दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जा सके. उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस बार शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को सजाया जाएगा और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य मंत्रियों की होगी उपस्थिति
बैठक में यह भी तय किया गया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम की भव्यता और महिलाओं की भागीदारी को लेकर खासतौर पर महिला मोर्चा की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में जिला परिषद सदस्य हंगा मुनी मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य बबली मरांडी, निवर्तमान सचिव ज्योतिष, अनामिका मुर्मू, अंजलि किसकू, प्रमिला देवी, शांति मुर्मू, पूजा मुर्मू, किरण देवी, सुमित्रा देवी, आशमा खातून, आशा देवी और अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. यह बैठक आगामी समारोह की सफलता के लिए महिला मोर्चा की पूरी टीम को एकजुट करती है और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए महिलाओं के योगदान पर जोर देती है.