फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो थाना अंतर्गत कांड संख्या 62/24 के तहत चोरी की बाइक बरामद की गई थी. इसके साथ ही तीन अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया था. इस घटना के आरोपी तीनों आरोपी को 27 फरवरी 2024 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसी कांड में फरार चल रहे मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले मुख्य आरोपी रोहन दास पिता विसम दास को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. अभियुक्त रोहन दास पूर्व में भी जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न, जुटे हजारों लोग