फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय कैंपस में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब उपायुक्त कार्यालय परिसर के पार्किंग के ठीक बगल में पड़े कचड़े में आग लग गई, आग लगने की सूचना डीसी कार्यालय के कर्मचारियों ने झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच कर तत्काल आग पर काबू पा ली, आग की सूचना पर कार्यालय में उपायुक्त पहुंचे, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी इसी तरह कचड़े में आग लग गई थी.

इसे भी पढ़ें New Delhi : दिल्ली के सीएम को भेजा जा सकता है तिहाड़ जेल

हो सकता था बड़ा हादसा – अग्निशमन कर्मी

आज फिर उसी प्रकार कचड़े में आग लग गई थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने भी माना कि अगर आग विकराल रूप ले लेता तो उपायुक्त कार्यालय में एक बड़ा हादसा हो सकता था. कुल मिला कर देखा जाए तो जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version