फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत नया बाजार रामटेकरी रोड स्थित फिरंगी चौक के पास बीती रात चोर ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। शादी के माहौल और मेहमानों की आवाजाही का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर में घुसा और करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने व नकद लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। नया बाजार निवासी अमृतपाल सिंह सग्गु ने पुलिस को बताया कि उनके घर में शादी का आयोजन चल रहा था।

इस कारण घर में रिश्तेदारों और मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। इसी भीड़-भाड़ और अव्यवस्था का फायदा उठाकर 21 जनवरी की सुबह करीब दो बजे एक अज्ञात चोर घर में घुस गया और अलमारी में रखे कीमती गहने व नकद चोरी कर फरार हो गया। सुबह जब परिवार के लोगों ने सामान की जांच की तो चोरी का पता चला, जिसके बाद तुरंत जुगसलाई थाना को सूचना दी गई।

पीड़ित के अनुसार चोरी गए सामान में सोने के 60-60 ग्राम के दो कड़े, 30-30 ग्राम की दो सोने की अंगूठियां, 20 ग्राम की सोने की चेन, 5 ग्राम का सोने का लॉकेट, 40 ग्राम की चार पीस सोने की कान की बालियां शामिल हैं। इसके अलावा 150 ग्राम की 12 पीस चांदी की चूड़ियां, करीब 10 हजार रुपये कीमत की दो घड़ियां और 30 हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिए गए हैं। कुल मिलाकर चोरी गए सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।

पीड़ित ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति घर में घुसते और बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह फुटेज यह भी बता रहा है कि चोर नशा सूखे नशे का आदी है। ऐसे चोरों पर पुलिस ध्यान नहीं देती या फिर गंभीर नहीं? कई सवाल लोगों के जहन में दौड़ रहे हैं। खैर आपको बता दें कि ऐसे नशेड़ी चोरों की अनसुलझी पहेली फाइलों में कैद है। भुक्तभोगी पुलिस पर भरोसा बनाये हुए है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version