फतेह लाइव रिपोर्टर

बिजली विभाग के संवेदक के खिलाफ महाप्रबंधन के नाम पर माले नेता राजेश सिन्हा ने लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि न जाने किस वजह से संवेदक द्वारा पिछले 6 महीने से प्रत्येक घर में बिजली बिल काटने नहीं भेजा गया और अब जो बिजली बिल काटा जा रहा है उसमें भारी अनियमियतता हो रही है. इसके ही साथ यह भी कहा गया है कि जब राज्य सरकार ने पुराना बिजली बिल माफ किया है तो हजारों लोग का अब तक माफ क्यों नहीं किया गया. छ महीने से बिजली विभाग के संवेदक द्वारा बिजली बिल नहीं काटने से गिरिडीह जिला में कंज्यूमर के बीच अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया है. ज्ञात हो झारखंड सरकार ने पुराना बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है. आधा का हुआ है और आधा आज भी अपना आवेदन लेकर दर-दर भटक रहे हैं. इसपर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. इसके आलोक में भाकपा माले के तरफ से लगभग साढ़े चार सौ आवेदन बिजली विभाग को दो डेट में दिया. सभी उत्साहित हैं किंतु बिजली बिल माफ नहीं हो पा रहा है इस पर बिजली विभाग को संज्ञान लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ब्लड बैंक में रविदास समाज का रक्तदान शिविर सम्पन्न, 41 यूनिट रक्त एकत्र

इधर संवेदक के द्वारा घर-घर में जो बिजली बिल काटने आते हैं उनको छ महीने किन्ही के घर में नहीं भेजा गया अर्थात सभी कर्मी का छ महीने के पैसा संवेदक बचाया है वह अलग है लेकिन अब वही संवेदक के द्वारा अब कंज्यूमर पर बोझ बढ़ाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसे लेकर के  माले नेता राजेश सिन्हा ने आज बिजली ऑफिस के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन दिया है कि तत्काल इस विषय की जांच की जाय और संवेदक को बुला कर माले के साथ या कंज्यूमर के साथ बैठाने का एक तिथि तय की जाय. श्री सिन्हा ने इसकी शिकायत गिरिडीह उपायुक्त से भी करने की बात की है. वहीं  गिरिडीह के बिजली विभाग के कंज्यूमर को 17 दिसंबर को 11 बजे से तीन बजे के बीच डांडेडीह बिजली ऑफिस में आने का अनुरोध किया गया. आवेदन का दो कॉपी अवश्य लेकर आएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version