फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा बाबा कुटी स्थित कर्पूरी ठाकुर मैदा में भवानी दल शारदा क्लब की ओर से 1980 से सरस्वती पूजा को श्रद्धा और उत्साह से किया जा रहा है. इस वर्ष 46 वर्ष था. पूर्व जिप किशोर यादव जिनकी माता का स्वर्गवास पिछले दिनों हो गया था. इसलिए क्लब ने इस बार सादगी से पूजा आयोजित की.

विधायक संजीव सरदार ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया था. सोमवार को प्रतिमा विसर्जन की जाएगी. तीन दिनों से हलवा, खिचड़ी, खीर का वितरण किया गया था. सोमवार को चना बांटा जायेगा.

भवानी दल शारदा क्लब के सदस्यों पर एक नजर

अध्यक्ष – सूरज दास, विजय राय, निरंजन रजक, राहुल रजक, सोनू साव, विनय शर्मा, दिनेश तिवारी, संजय रजक, महेश रजक, सुनील यादव, पंकज मिश्रा, दीपक, लालू सिंह, संजीव मंडल, धर्मेन्द्र साहू, विनय शर्मा, अंगद राय आदि हैं, जो सरस्वती पूजा के आयोजन को सफल करने में जुटे हुए हैं.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version