फतेह लाइव, रिपोर्टर
भाकपा माले के नेता राजेश सिन्हा ने सोमवार को पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम विलास सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सिन्हा ने कल्याणडीह से जेपी चौक तक बन रहे फोरलेन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुधारने, साथ ही तीनों टाइम यानी सुबह, दोपहर और शाम में टैंकर से पानी छिड़कने की मांग की. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान जो धूलकण फैल रहा है, उससे इलाके के दुकानदार, छात्र और आम जनता परेशान हैं, इसलिए पानी छिड़काव से धूलकण कम होगा. कार्यपालक अभियंता राम विलास सिंह ने इस मुद्दे पर ध्यान देने का आश्वासन दिया और कहा कि वह खुद इन कार्यों की निगरानी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : टांगराईन पंचायत में बाल सभा आयोजित
राजेश सिन्हा ने बताया कि एक साल से पचंबा रोड पर फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन काम की गति और गुणवत्ता में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि संवेदक को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करना था, लेकिन अब तक नालियां तक नहीं बन पाई हैं और कुछ स्थानों पर सड़क का काम रुका हुआ है. सिन्हा ने बताया कि इस कार्य से हजारों दुकानदार, लाखों छात्र और आम लोग परेशान हैं, क्योंकि यह काम उनके व्यापार और दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर काम में सुधार नहीं किया गया, तो माले पार्टी सड़क पर उतरकर जागरूकता अभियान शुरू करेगी और काम की गति को तेज करने के लिए आंदोलन करेगी.