फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला परम्परागत स्वशासन व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम माझी पारगाना माहाल घाटशिला की ओर से रविवार को सिदो-काई हुला- गारिया डाही मैदान किताडीह घाटशिला में प्रखण्ड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन की अध्यक्षता में एक सामाजिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन माहाल के महासचिव सुधीर कुमार सोरेन ने किया. बैठक में उपस्थित पारम्पारिक माझी बाबाओं (ग्राम- प्रधानों) एवं पारानिक नामक गोडेत, जग माझी कुडाम नायकओं द्वारा सर्वसम्मती से कुछ प्रस्ताव पारित किया, जिसमें झारखण्डी पारम्पारिक सांस्कृती सोहराय व दिशोम सोहराय (देश बंदना) तैयारी के लिए 27 अक्टूबर को बैठक करना, ग्राम सभा को स्वशक्ति करण हरेक गाँव मे ग्राम सभा आयोजन करने,
वन भूमि पर आश्रित वंचीत दावेदारों की वन पट्टा दिलाने के लिए आन्दोलन तेज करना, माझी बाबा (ग्राम प्रधान) के समकक्ष, पारानिक,नायके गोडेत, जग माझी, कुडाम नायकेओं को सम्मान राशि दिलाने भी के लिए आन्दोलन तेज किया करने, चुनाव आयोग द्वारा झारखण्ड विधान सभा चुनाव का पहला चरण 13 नंम्बर 2024 को शत प्रतिशत सही मतदान के लिए गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सुराई मुर्मु, सुकलाल मुर्मू, वायला मार्डी, दुर्गा माडी, श्याम चरण मुर्मू, प्रराण हेम्ब्रम, लुखु टुडु, राजेश सोरेन, जंगनाथ सोरेन, विष्णु, पदो महतो, तुलसी महतो, छुटु सिंह, जन्मेजय सिंह, डाक्टर सोरेन, डीसी सोरेन, सुरज दण्डपाह साहित 50 गाँव के प्रधान, ग्रामीण उपस्थित थे।