फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के मुख्य सभागार में दो दिवसीय 72वां पीएनएम बैठक मण्डल रेल प्रबंधक अरुण जे. राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर मण्डल के साथ कर्मचारियों के महत्वपूर्ण एजेंडा का निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में सहायक मण्डल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, स. मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा), वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता (परिचालन), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (परी.) के साथ मंडल संयोजक मेंस यूनियन एम.के सिंह, अतिरिक्त केंद्रीय महासचिव जवाहरलाल, मंडल के सभी ब्रांचो के सचिव एवं अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में रनिंग स्टॉफ का कोविड के समय से लंबित OT का जल्द ही भुगतान, ट्रैक मेंटेनर से जूनियर इंजीनियर (JE) 25% LDCE के तहत प्रमोशन का लाभ तथा 10% लैटरल इंटैक्ट कोटा द्वारा दूसरे विभाग में जाने का रास्ता खुला. इसका लाभ जल्द ही कर्मचारियों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भगवान सिंह का शुक्रिया, मुझे मुक्ति मिली

टाटानगर अस्पताल में सप्ताह में एक दिन ईएनटी के डॉक्टर की होगी व्यवस्था

इसके अलावे मण्डल के सभी विभागों में महिला कर्मचारियों के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम तथा जहाँ महिला कर्मचारियों के लिए टॉयलेट की सुविधा नहीं है वहाँ जल्द ही करने का आश्वासन दिया गया. अमृत भारत योजना के तहत मंडल के सभी रेलवे कॉलोनी का चहारदीवारी एवं आधुनिकीकारण चरणवद्ध तरीके से किया जाएगा. मंडल के सभी रेल हॉस्पिटल मे CMP डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही माइनर सर्जरी को टाइअप अस्पताल मे रेफर करने की ब्यवस्था की जाएगी. मेडिकल रीएंबार्रास्मेंट का भुगतान 2 महीने के भीतर कर दिया जाएगा. रेलवे क्वार्टर में रह रहे कर्मचारीयों को रिटायरमेंट के समय अत्यधिक बिजली बिल का एरियर भुगतान करने को लेकर हो रही परेशानियों का जल्दी ही निदान किया जाएगा. टाटानगर रेलवे अस्पताल में सप्ताह में एक दिन ENT डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version