फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा आंध्रा समिति के तत्वावधान बागबेड़ा कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में 57 वां मां पहाड़ी पूजा के विसर्जन के दौरान शाम को पूजा अर्चना करने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर पहुंचे। इस दौरान पूरे मंत्रोउच्चारण एवं विधि विधान के साथ पंडित जी ने उक्त अतिथियों के कर कमलों से मां पहाड़ी पर नारियल फोड़ कर, अगरबत्ती दिखाकर,पूजा अर्चना संपन्न करवाई।
उपस्थित अतिथियों ने मां से आशीर्वाद लेने के बाद समिति की ओर से उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात मां पहाड़ी को बागबेड़ा कॉलोनी के विभिन्न रोडो, सड़कों एवं गलियों मैं नगर भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण के दौरान मां पहाड़ी भक्तों को उनके द्वारा पर दर्शन देने पहुंची। श्रद्धालुओं ने मां के पांव-पखोर कर आशीर्वाद लिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पीएस मूर्ति, राजा राव, प्रकाश राव, एम रवि, सोनू पंडित के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे।