फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में छठ महापर्व के पावन अवसर पर रविवार को बागबेड़ा रोड नंबर 6 स्थित भाजपा नेता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के आवास पर कई साथी और भाजपाई खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे. इस भाजपा नेता के आवास पर उनकी पत्नी माला मिश्रा पिछले आठ सालों से छठ पूजा कर रही है. शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि इस साल उनकी छोटी बहन नीतू पांडे ने भी पहली बार उनके यहां छठ पूजा प्रारम्भ की.

शैलेन्द्र मिश्रा के अनुसार सभी लोगों का एक साथ प्रसाद ग्रहण करना यही दर्शाता है कि समाज में प्रेम, भाईचारा और एकजुटता आज भी जीवित है. यही छठ मइया की सच्ची आराधना है. इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति और सौहार्द से ओतप्रोत रहा, जहां सभी ने छठ मइया से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.



