फतेह लाइव रिपोर्टर
दिनांक 23/03/2024 को बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास संस्थान के मानगो , एम जी एम थाना अंतर्गत एन एच 33 भिलाई पहाड़ी स्थित कार्यालय में शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं गुरूदेव के बलिदान को याद किया गया. कार्यालय में संस्था के सदस्यों द्धारा भगत सिंह की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रहलाद गोप ने इन सभी के बलिदान के वजह से ही हम आज होली दीवाली जैसे त्योहार खुशी और उल्लास पूर्वक माना पाते हैं.इस मौके पर संस्था के जिला सचिव श्री दुलाल चन्द्र दत्ता के अलावा प्रह्लाद गोप, राकेश बिहारी, हरेन सिंह, भीम गौड़, जादव दत्ता, गुरुदेव गोप , दीपक महतो, माथुर गोराई,मंगल टुडू,(सी एस सी), मनोज महतो, सोमनाथ महतो बुद्धेश्वर महतो एवं अन्य मौजूद थे.