- गिरिडीह में 51 पौधों का लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा, गिरिडीह ने 51 पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना था. इस पहल से स्थानीय लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : खुंटपानी के चुरुगुई मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया
इस कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की मंडल उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल और सचिव बरखा बालासिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्यरत है. यह पौधारोपण कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.


