सांस्कृतिक एकता का होगा प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वक़्फ़ संशोधन विधेयक के समर्थन में कोल्हान में हिंदू संगठनों की ओर से एक बड़ा सांस्कृतिक शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. कोल्हान हिंदू सेना और अन्य हिंदुवादी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मई को साकची से दुर्गा पूजा मैदान (आमबगान) तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा की शुरुआत साकची जैन भवन से सुबह निर्धारित समय पर होगी.
यह भी पढ़े : Today’s Horoscope 29 April 2025 : जानिए कैसे होगा आपका आज का राशिफल
इस शोभायात्रा का उद्देश्य वक़्फ़ बोर्ड में प्रस्तावित संशोधनों के प्रति समर्थन प्रकट करना है, जिसे हिंदू संगठनों ने राष्ट्रहित और सांस्कृतिक सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है. आयोजकों ने कहा कि यह शोभायात्रा कोल्हान में हिंदू एकता, धर्मनिष्ठा और सांस्कृतिक जागरूकता का सशक्त प्रतीक बनेगी.
मंगलवार शाम तुलसी भवन में कोल्हान हिंदू सेना की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया और सभी राष्ट्रप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनमानस से इसमें भाग लेने की अपील की.
बैठक में कोल्हान हिंदू सेना के महानगर कार्यवाह रविंद्र जी, सह कार्यवाह मृत्युंजय, भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रसन्नजीत तिवारी, संजीव सिंह, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, रामनाथ सिंह, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा, संजय सिंह, चिंटू सिंह, अमित शर्मा, राजपति देवी, मंजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सिर्फ एक शोभायात्रा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक अस्मिता के लिए जनजागरण का अभियान है, जो कोल्हान क्षेत्र की धार्मिक चेतना को नई दिशा देगा.