जमशेदपुर।
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में शुक्रवार को औषधीय उद्यान का आरंभ किया गया. इस अवसर पर चेयरमेन राम बचन, सचिव गौरव बचन, प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर के साथ-साथ सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे. इस औषधीय पौधारोपण का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत किया गया था, जिसे प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चांद ने आयोजित किया था. यह विचार किया गया कि काॅलेज के विद्यार्थी हर पौधे को गोद लेकर उसकी सेवा सुश्रुषा करेंगे. इस अवसर पर पत्थरचट्टा, गिलाॅय, वन तुलसी, लेमन ग्रास, इंसुलिन , एलोविरा इत्यादि पौधे लगाये गए.