फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में एनडीए के घटक दलों की एक बैठक हुई, जिसमें सभी ने भारतीय जनता पार्टी के घाटशिला विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जिताने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एक साथ प्रण लिया कि हर कीमत पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करें.
इस मौके पर आजसू पार्टी के नेता बुद्धेश्वर मुर्मू ने कहा की उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि वह एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करें, जिससे उनकी जीत सुनीश्चित हो सके. वही जनता दल यूनाइटेड के नेता सीताराम रवानी ने भी कहा की उनके सभी कार्यकर्ता एनडीए समर्थित उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार करेंगे. इस मौके पर मीडिया प्रभारी रविशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, जिला महासचिव सत्या तिवारी उपस्थित रहे।