• गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के तत्वावधान में तेंतला पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर 8 जून को लगेगा
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तेंतला में स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं देगी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका विधायक संजीव सरदार के पहल पर गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर डिमना रोड-शांकोसाईं मानगो की ओर से आगामी 8 जून 2025 को तेंतला पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह निशुल्क शिविर सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा. इस चिकित्सा शिविर में मुख्य सहयोगी की भूमिका वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की होगी. ट्रस्ट ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दी. शिविर के प्रभारी और सह ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार ने बताया कि इस शिविर में जमशेदपुर के जाने-माने जेनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नागेंद्र सिंह (एमएस-एफएआईएस) की देखरेख में दस से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की सेवा देंगे. सभी मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवाईयां भी वितरित की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : बकरीद को लेकर कोवाली व पोटका थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

पोटका में 8 जून को मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

शिविर में निशुल्क ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुपिंग जैसी जांच की जाएगी. कार्यक्रम के प्रभारी ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के प्रयासों से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य डॉ. नागेंद्र सिंह की मां गंगा देवी की स्मृति में चिकित्सा सुविधा जन-जन तक पहुंचाना है. इस शिविर का लक्ष्य 1000 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और कई जरूरतमंद मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन करना है. रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरतमंद लोग मोबाइल नंबर 6202349189, 7992330828, और 7004525280 पर संपर्क कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मोंगिया स्कूल में 1 जून से शुरू होगा हरिद्वार आपके द्वार चिकित्सा शिविर

निशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की देखभाल करेगी. इसमें यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरप्रीत सिंह, प्लास्टिक सर्जन डॉ. ललीत मिंज, ऑर्थोपैडिक डॉ. पियुष जैन, गायनोलॉजिस्ट डॉ. मंजुला श्रीवास्तव, एमएस डॉ. पूजा कश्यप, एमडी मेडिसिन डॉ. अरूनी शिखर, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक मुंडू, ओरल डेंटल सर्जन डॉ. तापस बाला, डेंटल सर्जन डॉ. स्मारिका, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. विनायक अग्रवाल, एमएस आर्थो गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. दिवांशु कुमार, गायनोलॉजिस्ट डॉ. सुनीता, फिजिशियन डॉ. पंपी आदि शामिल हैं. पत्रकार वार्ता में संयोजक संजय सरदार, कार्यक्रम सह प्रभारी शिव कुमार, अनुप गुप्ता, सदस्य कृष्णा सिंह सरदार, फूलचांद सरदार, प्ररंजन सरदार, नरसिंह सरदार, मूर्ति गोप आदि मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version