• आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए रंगों के त्योहार का आनंद लिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

गिरिडीह में प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा के सदस्यों ने संस्था के कार्यालय में होली मिलन समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा उपस्थित थे. श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि होली एक दूसरे से नजदीक आने का पर्व है और यह सभी समाजों को एकजुट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : गालूडीह में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, कई भट्ठियां ध्वस्त, एक गिरफ्तार

समारोह में रंगों, पकवानों और मिष्ठानों का लुत्फ उठाया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास तिवारी और निशांत भास्कर ने संयुक्त रूप से की, जबकि संचालन सचिव सूरज नयन अधिवक्ता ने किया. इस दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और साथ ही स्वादिष्ट पकवानों और मिष्ठानों का भी आनंद लिया. इस कार्यक्रम में चंचल मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, पिंकू कुमार, संगीता सिन्हा, स्वाति सिन्हा, प्रीति भास्कर, अशोक गुप्ता, अभिषेक वर्मा, सुमन गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version