फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को लॉयर्स डिफेंस के पूरी कमेटी की तरफ से एक महत्वपूर्ण बैठक पुराना कोर्ट में रखा गया. कार्यक्रम नए हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. आज के इस बैठक में जमशेदपुर जिला बार संघ के अध्यक्ष रतेंद्रनाथ दास, कार्यकारिणी सदस्य अनंत गोप मुख्य रूप से उपस्थित थे. पुराना कोर्ट परिसर में शौचालय की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु अध्यक्ष ने तुरंत काम करने के लिए तत्परता दिखाई. मुख्य रूप से बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा की गई. सर्वप्रथम पुराने को और नए कोर्ट में एफिडेविट पेपर और संबंधित कागजात को बेचने के लिए बाढ़ संघ का कार्यालय और व्यक्ति नियुक्त करने पर जिला बार संघ अपना निर्णय लेकर कार्य करेगी. नोटरी पब्लिक को सुनियोजित ढंग से बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी जिससे कि अधिवक्ताओं को कार्य करने में सुविधा हो, सब रजिस्टार द्वारा कार्य में और अनियमितता होने पर भी अध्यक्ष ने कहा कि उनसे भी जाकर हम लोग मिलेंगे और बातचीत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आगाज़ के सदस्य पश्चिम बंगाल के गुरूद्वारा नानकसर में नगर कीर्तन में हुए शामिल
अधिवक्ताओं को आने-जाने के लिए सही व्यवस्था हो इस पर भी अध्यक्ष ने जुस्को के पदाधिकारी से बात करने की बात कही और मुख्य रूप से अंतिम में लॉयर डिफेंस के वन भोज का तिथि तय किया गया. लॉयर डिफेंस के वनभोज 19 जनवरी 2025 को तय किया गया. अंत में सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन और सम्मान किया. कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, नवीन, प्रकाश, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नंदी, संजय कुमार, विवेक प्रसाद, दीपक कुमार, दिलीप सिंह, राजकुमार दास, अखिलेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार झा, सुनील कुमार मोहंती, निरुपमा दास, अफसर जावेद, मनु प्रसाद, अशोक कुमार, आत्मा विकास, अनिल कुमार तिवारी, सुभाष सिंह, जयंत मिश्रा के साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.