फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर उपयुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर विद्यापति नगर लोहरा बस्ती वासियों एवं बागुनहातु सिदगोड़ा, बारीडीह बिरसानगर टेल्को, बर्मामाइंस, गोलमुरी केबुल टाउन, एग्रीको, भालूबासा, भुइयाडीह क्षेत्र वासियों का यह कहना है जब से यहां बस्ती के लोग रहते हैं. आज तक हमारे मैदान के लिए कोई स्थान बच्चों के खेल खुद के लिए नहीं किया गया जिसके वजह से हमारे बच्चे जीआरडी कंपलेक्स जाने में काफी परेशानी के सामना करना पड़ता है और राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : ड्रोन से भोलेबाबा के जल चढ़वादी – बिजेंद्र कुमार,यू ट्यूब में गाना मचा रहा धूम

अगर यहां विद्यापति नगर ट्रांसपोर्ट मैदान में खाली पड़ी जमीन में इंडोर स्टेडियम बना दिया जाए, तो यहां के बस्ती वासीयो और यहां के लोगों को उतना दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं सभी बच्चे खेल कूद में इतना आगे हैं कि उनके आगे बढ़ाने के लिए भविष्य का रास्ता मिल जाएगा और यहां पर राष्ट्रीय स्तर का खेलकूद में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए पूरे बस्ती वासीयो सभी मिलकर हस्ताक्षर भी किया गया.

बस्ती वासियों में प्रहलाद लोहरा, आर्चरी कोच अनुपम सिंह, लखविंदर कुईरी, आजाद लोहरा, मोनज लोहरा, अनिल गोराई, भोला लोहरा, षष्टी लोहरा, अभिषेक कुमार, रोमी सिंह, धीरेन गोराई, बलदेव सिंह, गीता नाग, नर्सिंग लोहरा, छूटूधन लोहरा, पिंकी कुमारी, मंजू देवी, सुमित देवी, पूरी देवी, बुद्धेश्वर लोहार, सोमवारी देवी, सुभाष लोहरा, इंद्रजीत लोहरा, राजेश लोहरा, राहुल नाग, अमित लोहरा, जीतू लोहरा, सोहन लोहरा, सुबोध रजक, सोमचांद गोराई, मोहित कुमार, संगीता देवी, टिंकू सिंह, रामचंद्र यादव, गणेश गोराई, ओम प्रकाश सिंह, कुंता देवी, बिहुला देवी पात्रो, लक्ष्मी देवी, मंगला देवी, पालटू लोहरा, शिवम लोहरा, राजेश गोराई अन्य बस्ती के लोग शामिल थे. उपायुक्त महोदय ने समस्या को सुना और बोले की आपका समाधान बहुत जल्द से जल्द किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version