- पोटका के पेंशनधारियों को तीन महीने से नहीं मिला भुगतान, भुखमरी की स्थिति
- निदेशक का आश्वासन—सात दिनों में मिलेगा लंबित पेंशन भुगतान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के कोवाली थाना अंतर्गत पुटलूपूंग गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं मिलने से परेशान पेंशनधारियों की ओर से अखिल झारखंड किसान समिति के सचिव लखन चंद्र मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि तीन महीने से वृद्धा, विधवा, असहाय और सर्वजन पेंशनधारियों को भुगतान नहीं हुआ है, जिससे सभी भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी पेंशनधारी हैं और इस समस्या से जूझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : हूल दिवस पर करमजोरा मोड़ में सिद्धू-कान्हू को किया गया नमन
पेंशन में देरी से पेंशनधारियों की परेशानी बढ़ी, लखन मंडल ने उठाई आवाज
उपायुक्त की अनुपस्थिति में लखन मंडल ने सामाजिक सुरक्षा निदेशक श्रीमती नेहा संजना खोलखो से मुलाकात कर पेंशन भुगतान में हो रही देरी पर चर्चा की. निदेशक ने आश्वस्त किया कि सभी पेंशनधारियों को सात दिनों के भीतर तीन महीने की लंबित राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राशि मिल चुकी है और भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.