- पारिवारिक संकट में डूबा कोड़ा परिवार, कमाऊ सदस्य की मौत ने छोड़ा गहरा सदमा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड के पालरा गांव में सोमवार को एक दुखद घटना घटी, जहां 50 वर्षीय लालजीत कोड़ा की बरगद पेड़ से गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, लालजीत कोड़ा अपने खेत की देखरेख के दौरान पेड़ की टहनियों को काटने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. इस दौरान पेड़ की डाल कटते ही वह भी डाल के साथ नीचे गिर गए. पेड़ के नीचे उनकी पत्नी भी मौजूद थी, जो शोर मचाते हुए तुरंत मदद के लिए दौड़ी. उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिनमें दाईं कनपटी और सीने में चोटें शामिल थीं. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए जमुआ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की, पूर्व सैनिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर चला गया कमाऊ सदस्य
लालजीत कोड़ा परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिनकी मौत ने पूरे परिवार को आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस दुखद समाचार पर सामाजिक कार्यकर्ता और मुखिया आशा देवी सहित अन्य ग्रामीण भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया और इस कठिन समय में उनका साथ देने का वादा किया.