फतेह लाइव रिपोर्टर

यूसीआईएल बागजाता खान परिसर में 62वें सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सुरक्षा से संबंधित बहुत सारे सेफ्टी नाटक, सेफ्टी गाना, सेफ्टी श्लोगन, सेफ्टी स्पीच तथा सेफ्टी से संबंधित बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इसमें सबसे मनमोहक रोड सेफ्टी ड्रामा जो अपग्रेड मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसीआईएल ग्रुप ऑफ माइन्स के डीजीएम माइन्स मनोरंजन महाली, यूसीआईएल भाटीन माइन्स के एचसीएल एस. कुमार,  यूसीआईएल जादूगोड़ा हॉस्पिटल से डीएन शर्मा, महुलडीह यूसीआईएल माइन्स के इलेक्ट्रिकल सुप्रीटेंडेंट अभिषेक कुमार, खान प्रबंधक रोहित कुमार,  सर्वे विभाग से सेफ्टी ऑफिसर सुकदेव दे, सर्वे विभाग से पीयूष साव संचालन में फिजिक्स  विभाग से बी. चक्रबर्ती, यूसीआईएल के सभी पदाधिकारी एवं सभी कामगार काफी संख्या में उपस्थित हुए एवं सुरक्षा से संबंधित ज्ञान प्राप्त किए.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौधरी का कॉलेज कर्मियों ने किया भव्य अभिनंदन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version