फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला शारदीय नवरात्र के पहले दिन घाटशिला के विधायक और प्रदेश के जल संसाधन व उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन महिला समिति दुर्गा पूजा मंडप मऊभंडार पहुंचे और यहां कलश पूजन में भाग लिया। इस मौके पर समिति की और से मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष आरती दत्त सचिव रूबी सिंह के साथ-साथ नवल सिंह भी मौजूद रहे।
इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में समिति के मुख्य संयोजक व आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह घाटशिला वासीयों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उनके विधायक रामदास सोरेन अब झारखंड सरकार में मंत्री बन गए हैं। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस मौके पर जल संसाधन सह उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि वह शुरू से ही महिला समिति के साथ रहे हैं। भविष्य में भी वह उनके साथ रहेंगे। उन्होंने प्रदेश की सरकार की उपलब्धियां का भी जिक्र किया। कहा की वह अपने विभाग के सचिवों के साथ लगातार बातचीत करते रहते हैं कि कैसे पूरे प्रदेश का विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में तकनीकी संस्थान के साथ-साथ विश्वविद्यालय, डैम, तालाब व नाले तक आते हैं। ऐसे में मेरे विकास का दायरा काफी बड़ा है।
इस मौके पर महिला समिति द्वारा मंत्री का स्वागत बुके देकर व माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल दान, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत काली पदो गोराई के साथ-साथ महिला समिति की ओर से दलवीर धारीवाल, प्रमिला नारायण, फुल कुमारी प्रधान, मंजीत कौर, रेखा विश्वास, अंजना देवी, झूमा भट्टाचार्य, महामाया चटर्जी, लक्ष्मी यादव के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।