सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच आदिवासी कल्चर की झलक, मंत्री ने किया समापन












फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शनिवार को घाटशिला कॉलेज में संथाली विभाग द्वारा आयोजित बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह विधायक रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मंत्री का स्वागत किया. इस आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी, इंदल पासवान, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, और कई अन्य सम्मानित व्यक्तित्व भी उपस्थित थे.
आदिवासी रिवाजों के अनुरूप सामूहिक नृत्य का आयोजन, मंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली, जहां सामूहिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, सुनाराम सोरेन, प्रखंड संयोजक मंडली अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, सुशील मार्डी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मंत्री रामदास सोरेन ने आदिवासी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजकों की सराहना की और आगामी विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.