फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के कांग्रेस कार्यालय में रविवार को गिरिडीह विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए माहौल को उत्साह से भर दिया. इस मोके पर जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने मुख्य द्वार पर मंत्री का स्वागत बुके और शॉल देकर किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-एक करके उन्हें माला पहनाया और उनसे परिचय कराया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में एक सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा, “कांग्रेस कार्यालय आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और महागठबंधन का मंत्री हूं. यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक सम्मान है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि किसी भी कार्यकर्ता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे.”

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान, उनके सम्मान के साथ समझौता मंजूर नहीं – डॉ. अजय कुमार

उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा कि उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा, “मंत्री बनने के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यालय आना यह दर्शाता है कि मंत्री सुदीव्य कुमार कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं. कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण ही यह गठबंधन सरकार बनी है और हमें पूरा विश्वास है कि मंत्री जी उनकी मेहनत को जरूर ध्यान में रखेंगे.” इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, पुरुत्तम चौधरी, मो. हसनैन अली, नौशाद अहमद चांद, निरंजन तिवारी और प्रोफेसर मंजूर अंसारी सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version