पति ने मालिक को फोन करने के लिए पत्नी से छीना फोन, तो हो गई घटना
जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू शीतला मंदिर के पास अपनी ननद के घर में मंगलवार को नाबालिग विवाहिता मनीषा मछुआ (15) ने फांसी लगा ली. परिजनों ने जब उसे फंदे में लटका देखा तो आनन फानन उसे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया. रात 1.20 बजे उसे एमजीएम से रिम्स ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को लेकर परिजन वापस अस्पताल आ गए. जहां बुधवार को पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार मनीषा का मायका आदित्यपुर 2, कुलूपटांग बस्ती में है. बुधवार को वह अपने ससुराल वर्कर्स कॉलेज के पास मछुआ बस्ती से अपने पति चीकू मछुआ के साथ घूमने के लिए ननद के यहां गई थी. वहां रात को पति ने अपने मालिक को फोन करने के लिए पत्नी से फोन मांगा. उस वक्त मनीषा फोन चला रही थी. उसने पति को फोन देने से मना कर दिया. तभी पत्नी से फोन छीनकर पति बात करते हुए शौच की तरफ चला गया. वापस लौटा तो पत्नी पंखे में फंदे से लटक रही थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी.