फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर शहर ले आई है. दोनों अप्रैल माह से लापता थे और पुलिस को इनकी तलाश थी. गिरफ्तार युवक की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर के उलीडीह क्षेत्र का ही रहने वाला है. वहीं युवती को भी सकुशल बरामद कर पुलिस ने उसे महिला पुलिस की निगरानी में एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई.
लड़की के मां के बयान पर उलीडीह पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद युवक अर्जुन को जेल भेज दिया है. वहीं युवती का बयान पुलिस कोर्ट में कलमबंद कराएगी. बताया गया कि परिजनों ने अप्रैल में उलीडीह थाना में लड़की के मां के बयान पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की. मामले में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने यूपी के बुलंदशहर में दबिश देकर दोनों को बरामद किया.